कैराना विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी नाहिद हसन की बढ़ी मुश्किलें, जमानत याचिका खारिज

punjabkesari.in Tuesday, Jan 18, 2022 - 05:33 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की कैराना विधान सभा सभा सीट से गैंगेस्टर एक्ट के आरोपी सपा प्रत्याशी की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दी है। वहीं प्रत्याशी के समर्थन में आज अखिलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने भाजपा पर पर तंज कसते हुए कहा कि सपा प्रत्याशियों पर फर्जी तरीके से भाजपा ने मुकदमा दर्ज कराया है। 

बता दें कि  उत्तर प्रदेश में कैराना विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक नाहिद हसन को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोप है कि पुराने मामले में गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। बाद में उन्हें कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। कैराना थाने के प्रभारी अनिल ने बताया कि हसन समेत 40 लोगों के खिलाफ पिछले साल मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि अधिकतर आरोपी जमानत पर रिहा हो गए थे लेकिन हसन अदालत में आत्मसमर्पण करने में विफल रहे थे, जिसके बाद उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था।  वहीं सपा ने हसन को कैराना विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है।

Content Writer

Ramkesh