सपा-कांग्रेस का साझा कार्यक्रम जनता की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश: मायावती

punjabkesari.in Tuesday, Feb 14, 2017 - 10:34 AM (IST)

लखनऊ:बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि पहले चरण के मतदान के दिन समाजवादी पार्टी (सपा)-कांग्रेस ने ‘सांझा कार्यक्रम’ घोषित करके उत्तर प्रदेश की लगभग 22 करोड़ जनता की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश की है।

सपा-कांग्रेस की खोखली बातों पर जनता को विश्वास नहीं
मायावती ने यहां जारी बयान में कहा कि 5 वर्षों तक सर्वसमाज की अनदेखी करते हुए केवल ‘एक परिवार, एक क्षेत्र विशेष’ में ही उलझे रहने वाली प्रदेश की मौजूदा सपा सरकार के मुखिया के दोगले चाल, चरित्र, चेहरे को प्रदेश की जनता अच्छी तरह समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि ‘सांझा कार्यक्रम’ में  ज्यादातर घोषणाओं में बसपा सरकार की नकल की गई है। बसपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की जनता अब भाजपा की चुनावी वायदा खिलाफी के साथ-साथ सपा व कांग्रेस पार्टी की हवा-हवाई व खोखली बातों पर कतई भी विश्वास करने वाली नहीं है।

UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें