अखिलेश का बड़ा ऐलान, सांडों के हमले से मौत पर सपा सरकार देगी 5 लाख रुपए का मुआवजा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 29, 2021 - 02:20 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान किया है।  उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर सांडों के हमले से किसी नागरिक की मौत होने पर 5 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। समाजवादी पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर से इसका ऐलान किया है। अखिलेश यादव अपनी विजय रथ यात्रा के दौरान उन्नाव में कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में साइकिल सवारों की मौत हो जाती है। अभी हाल ही में यहां एक सांड के हमले से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। इस दौरन उन्होंने ऐलान किया कि 2022 में सपा की सरकार बनने पर सांडों के हमले से किसी नागरिक की मौत होती है तो उसे 5 लाख का मुआवजा दिया जाएगा। 

PunjabKesari

बता दें कि अखिलेश यादव ने इत्र व्यापारी के घर निकले पैसे को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पीयूष जैन के ठिकानों पर आयकर के छापे को लेकर कहा कि उनका संबंध सपा से नहीं बल्कि बीजेपी से है। सपा के बढ़ते जनाधार से भाजपा घबरा गई। जिसे व्यापारी को सपा से संबंध बता रही है। उन्होंने कहा कि महंगाई से जनता परेशान है। जिससे जनता 2022 में बदलाव चाहती है। आने वाले विधान सभा चुनाव में सपा की सरकार बनेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static