सपा में थम नहीं रहा घमासान, अब अमर सिंह ने दी इस्तीफे की धमकी

punjabkesari.in Monday, Aug 22, 2016 - 07:49 PM (IST)

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी में घमासान खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अखिलेश यादव और उनके चचा शिवपाल यादव में पनपा सियासी विवाद अभी पूरी तरह खत्म भी नहीं हुआ था कि समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता अमर सिंह ने इस्तीफे की पेशकश कर दी है। अमर सिंह ने आरोप लगाया है कि उन्हें पार्टी में अपमानित किया जा रहा है। एक टीवी इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वह एसपी सुप्रीमो मुलायम सिंह से बात करने के बाद तय करेंगे की आगे क्या कदम उठाएंगे।

अमर ने इंटरव्यू में कहा, 'राज्यसभा ने हमको मूक बधिर बना दिया है। मैं समाजवादी नहीं मुलायमवादी हूं। यह तय करना होगा कि मुलायाम सिंह नेता हैं या नहीं। मैं दोबारा एसपी में मुलायम की वजह से आया था। उनसे बात करने के बाद आगे की तैयारी करूंगा।'

 

अमर ने कहा कि उनके साथ-साथ जया प्रदा, बलराम यादव और शिवपाल सिंह यादव को भी अपमानित किया जा रहा है। उन्होंने कहा, 'मेरे लिए राजनीति नहीं व्यक्तिगत रिश्ते मायने रखते हैं। अखिलेश की सरकार में वही लोग ऐश कर रहे हैं जो मायावती के राज में कर रहे थे।'

इस्तीफे की धमकी देते हुए अमर सिंह ने कहा कि वह इस्तीफा पार्टी को नहीं बल्कि उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के चेयरमैन हामिद अंसारी को देंगे। अमर सिंह ने कहा कि इस मामले में उनके आदर्श नवजोत सिंह सिद्धू हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव से फोन पर बात भी नहीं करते हैं। फोन पर बात करने की कोशिश करो तो उनका सचिव कहता है कि आपका नाम लिस्ट में है बात करवा दी जाएगी।