योग दिवस पर साइकिल रैली निकालकर सपाइयों ने किया लोगों को प्रेरित

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 04:05 PM (IST)

इलाहाबादः पूरे विश्व में 21 जून को योग दिवस के रूप मनाया जा रहा है। इस मौके पर संगम नगरी इलाहाबाद में सपाइयों ने साइकिल रैली निकालकर लोगों को फिट रहने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने पर्यावरण को बचाने, साइकिल के इस्तेमाल से ईंधन बचने व साथ ही साथ सेहत को ढेरों फायदे होने की वजह भी गिनाई। 

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के साथ सपाइयों ने साइकिल रैली शुरू की जो सर्किट हाउस से शुरू होकर लोहिया चौराहे तक पहुंची। इस दौरान बड़ी संख्या में सपाई शामिल रहे और लोगों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर साइकिल चलाने और उन्हें साइकिल रैली में शामिल होने के लिए प्रेरित करते रहे। 

बता दें कि, पिछले साल भी योगा दिवस पर सपाइयों ने साइकिल रैली निकालकर लोगों को साइकिल चलाने के लिए प्रेरित किया था और तब इस साइकिल रैली के सियासी मायने निकाले गए थे। 
 

Deepika Rajput