सरकार न होने पर भी सपा निभा रही है छात्रों से वादा : अखिलेश

punjabkesari.in Thursday, Nov 19, 2020 - 06:15 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरूवार को कहा कि सरकार न रहने पर भी मेधावी छात्र-छात्राओं का उनकी पार्टी लगातार सम्मान कर रही है जबकि भाजपा अपने चुनावी वादे भूल गई है। वह न तो लैपटाप दे रही है और नहीं शिक्षा संस्थाओं में वाईफाई सुविधा दे रही है। यादव ने कहा कि वह अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटाप देने का वादा आज भी निभा रहे हैं। 

समाजवादी सरकार ने अब 18 लाख से ज्यादा लैपटाप बांटे थे। पिछली 17 नवम्बर को उन्होंने कक्षा 12 की उत्तीर्ण छात्रा संध्यिका श्रीवास्तव को 99.5 प्रतिशत अंक आईएससी बोर्ड 2020 की परीक्षा में पाने पर सम्मानित कर लैपटाप दिया था। इसी क्रम में आज पूर्व मुख्यमंत्री ने कक्षा 12 में 99.75 प्रतिशत अंक लाने वाले मेधावी छात्र सुमित कुमार त्रिपाठी को भी पार्टी मुख्यालय में सम्मानित कर लैपटाप दिया। इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलीम शेरवानी तथा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी भी उपस्थित थे। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static