VIDEO: सपा महासचिव इंद्रजीत सरोज बोले- भाजपा को हराने के लिए सपा किसी से भी गठबंधन को तैयार

punjabkesari.in Thursday, Apr 06, 2023 - 06:56 PM (IST)

 प्रतापगढ़: यूपी निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी अब युद्ध स्तर पर अपनी पार्टी का जनाधार मजबूत करने में जुटी है...पार्टी के पदाधिकारी अब लगातार कार्यकर्ताओं से मिलकर चुनावी रणनीति तैयार कर रहे हैं...इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज प्रतापगढ़ दौरे पर पहुंचे..जहां शहर के अंबेडकर चौराहे पर सपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया...वहीं, इस मौके पर इंद्रजीत सरोज ने कई मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा...स्कूलों के सिलेबस में मुगलों के इतिहास को हटाए जाने को लेकर उन्होंने सरकार पर तंज करते हुए कहा कि...अगर, सिलेबस में मुगलों का इतिहास हटाया जा रहा है तो फिर लालकिला जैसे धरोहरों को भी हटा देना चाहिए... क्योंकि ये भी मुगलों ने ही बनवाया था...

वहीं, रायबरेली में स्वामी प्रसाद की ओर से दिए गए बयान पर सफाई देते हुए इंद्रजीत सरोज ने कहा कि...वो पुराना बयान है जिसे तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है..साथ ही उन्होंने ओमप्रकाश राजभर को सबसे बड़ा गुंडा बताया....और उन पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया...इंद्रजीत सरोज ने कहा कि ओपी राजभर का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है. वहीं, भाजपा के खिलाफ तीसरे मोर्चे के गठन को लेकर इंद्रजीत सरोज ने कहा कि... अभी समाजवादी पार्टी का गठबंधन सिर्फ आरएलडी से है जो आगे भी जारी रहेगा...समाजवादी पार्टी भाजपा को हराने के लिए किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन करने को तैयार है...

कुल मिलाकर देखा जाए तो समाजवादी पार्टी का अब एक ही लक्ष्य है...भाजपा को सत्ता से हटाना...निकाय चुनाव हो या फिर आगामी लोकसभा का चुनाव...समाजवादी पार्टी अब किसी भी सूरत में भाजपा को हराने के लिए रणनीति तैयार कर रही है...और इसके लिए किसी भी पार्टी से गठबंधन करने को भी तैयार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static