अमेठी का कार्यभार संभालने के बाद बोलीं नई SP- कोशिश रहेगी पुलिस-जनता के बीच बना रहे संवाद

punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2019 - 11:43 AM (IST)

अमेठीः उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले की नई एसपी ख्याती गर्ग ने कार्यभार संभालने के बाद कहा कि उनकी ज्यादा से ज्यादा प्राथमिकता अपने कार्यालय को आमजनता के लिए आसान बनाना होगा। उनकी कोशिश रहेगी कि पुलिस और जनता के बीच संवाद बना रहे।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया को लेकर बढ़ते अपराध और एटीएम फ्रॉड को लेकर कोशिश रहेगी कि लोगों में जागरुकता बनी रहे। इसके साथ ही कांस्टेबल को अपराधों से निपटने के लिए नए-नए मापदंड सिखाकर उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रैफिक नियमों का भी अनुपालन किया जाएगा। ट्रैफिक नियमों में सुधार करने से जो भी दुर्घटनाएं हैं, उनका भी अनुपालन शतप्रतिशत किया जाएगा।

बता दें कि, योगी सरकार ने प्रदेश के 8 जिलों में नए पुलिस अधीक्षकों की तैनाती की है। इसमें मुरादाबाद में एसपी रहीं ख्याती गर्ग को अमेठी का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वहीं, अमेठी के एसपी रहे राजेश कुमार को पुलिस अकादमी मुरादाबाद भेजा गया है।

Deepika Rajput