सपा नेता ने भी अपने घर पर लगाया लाउडस्पीकर, बोले- "महंगाई डायन खाए जात है" गाना बजाकर जनता को करेंगे जागरूक

punjabkesari.in Sunday, Apr 17, 2022 - 01:39 PM (IST)

वाराणसी: अजान- हनुमान चालीसा को लेकर राजनीतिक कम होने का नाम नहीं ले रही है। जहां भाजपा समर्थक अपने घरों पर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे  तो वहीं अब सपा इसके विरोध में उतर गई। वाराणसी में समाजवादी पार्टी के नेता व क्षेत्रीय पूर्व पार्षद रविकांत विश्वकर्मा ने भाजपा का  विरोध जताते हुए लाउडस्पीकर से "महंगाई डायन" गीत बजाने की शुरुआत कर दी है। उन्होंने कहा कि  सुबह -शाम  यह गाना बजाकर  हम जनता को जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार मूलभूत सुविधाओं को भूला कर अजान और हनुमान चालीसा में उलझा रखा है। जब तक समाजवादी लोग रहेंगे तब तक सरकार जनता को गुमराह नहीं कर सकती है। हम लोगों महंगाई जैसी समस्याओं को उठाते रहेंगे।



दरअसल, अलीगढ़ जिले में हिन्दू संगठनों ने सभी चौराहों पर  लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा के पाठ की शुरुआत करने का फैसला लिया। संगठन का मामना है कि दबाव के चलते यह कार्य नहीं हो रहा रथा। हम लोगों ने फिर से इसकी शुरुआत की है। । हिंदूवादियों का कहना है कि अगर लाउडस्पीकर से अजान हो सकती है तो हम लोग भी अजान के साथ लाउडस्पीकर से ही हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। संगठन का यह भी कहना है कि लाउडस्पीकर से अजान पर रोक लगनी चाहिए। फिलहाल अब देखना होगा कि अजान और हनुमान चालीसा पर विवाद कब समाप्त होता है। 

Content Writer

Ramkesh