अखिलेश के करीबी अतुल प्रधान ने किया समर्पण, भेजा जेल

punjabkesari.in Wednesday, Jan 17, 2018 - 01:34 PM (IST)

मेरठ: सरेआम पुलिस इंस्पेक्टर को धमकाने समेत कुल 13 मामलों में वांछित समाजवादी पार्टी के नेता अतुल प्रधान ने समर्पण कर दिया। उनको मंगलवार शाम न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार आचार संहिता लागू होने के बावजूद सुमित मुठभेड़ प्रकरण में कमिश्नरी पार्क में सभा करने को लेकर प्रशासन ने अतुल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं मखदूमपुर मेले के दौरान खुले मंच से एसओ हस्तिनापुर को धमकी देने और अपशब्दों का प्रयोग करने के मामले सहित अतुल कई मामलों में वांछित चल रहे थे।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश के करीबी माने जाने वाले अतुल प्रधान ने आज उच्च न्यायालय के निर्देश पर मेरठ एसीजेएम-10 की अदालत में पेश हुए। सुमित मुठभेड़ मामले में तत्कालीन इंस्पेक्टर सरधना को धमकी देने के मामले के बाद से फरार चल रहे सपा नेता के वकील गगन राणा ने बताया कि कुल 13 मामलों में वांछित चल रहे अतुल प्रधान ने आज अदालत में समर्पण करते हुए 13 मामलों में जमानत मांगी। उसमें एक मुकदमे में जमानत देने से इंकार करते हुए अदालत ने अतुल प्रधान को जेल भेज दिया।