सपा नेता आजम खान की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में कराया गया भर्ती
punjabkesari.in Monday, Apr 17, 2023 - 11:13 AM (IST)

लखनऊ/नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता मोहम्मद आजम खान (Azam Khan) की अचानक बिगड़ने से उन्हें दिल्ली (Delhi) के सर गंगाराम अस्पताल (Sir Gangaram Hospital) में भर्ती कराया गया। फिलहाल अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और वह डॉक्टरों (Doctors) की निगरानी में हैं। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी कई बार आजम खान (Azam Khan) की तबीयत बिगड़ चुकी है। जिसके बाद उन्हें अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराना पड़ा था।
तबीयत खराब होने के बाद आजम खान को सर्जरी विभाग में करवाया गया भर्ती
मिली जानकारी के मुताबिक, सपा नेता आजम खान को रात 3 बजे दिल्ली के सर गगा राम अस्पताल में तबीयत खराब होने के बाद सर्जरी विभाग में भर्ती करवाया गया। उनके साथ उनके परिवार वाले भी मौके पर मौजूद थे। परिजनों ने तबीयत बिगड़ने के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि कल शाम रोज़ा इफ्तार के बाद आजम कां की तबियत बिगड़ी थी। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब खान की हालत स्थिर बताई जा रही है और वह अब निगरानी में हैं।
'आजम खान की हालत फिलहाल स्थिर है और उनकी निगरानी की जा रही है'
आपको बता दें कि, डॉक्टरों का कहना है कि आजम खान की हालत फिलहाल स्थिर है और उनकी निगरानी की जा रही है। दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के नाता आजम खान पहले भी कई बार बीमार पड़ चुके हैं और पिछले साल सितंबर में उन्हें हार्ट अटैक के बाद दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने आजम खान के दिल की एंजियोप्लास्टी सर्जरी कर हार्ट में एक स्टेंट डाला था। वहीं अब आजम खान हार्निया और पैर में गैंरीन की समस्या से जूझ रहे हैं। गौरतलब है कि हेट स्पीच मामले में कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद आजम खान की विधानसभा सदस्यता भी जा चुकी है। हालांकि, आजम खान ने कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।