सपा नेता आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आज़म जेल से रिहा, पिता को रिहाई ना मिलने पर छलका दर्द

punjabkesari.in Sunday, Jan 16, 2022 - 10:44 AM (IST)

सीतापुर: समाजवादी पार्टी के सांसद एवं पूर्व मंत्री आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को शनिवार देर शाम सीतापुर जेल से रिहा कर दिया गया। अब्दुल्ला आजम अपने पिता आजम खान के साथ पिछले 23 महीने से सीतापुर जेल में बंद थे। दोनों को 27 फरवरी 2020 को रामपुर जेल से सीतापुर जेल में स्थान्तरित किय गया था। जेल अधीक्षक सीतापुर, सुरेश सिंह के अनुसार अब्दुल्ला आजम की रिहाई का आदेश पहले प्राप्त हुआ था लेकिन कुछ विसंगति के कारण उनकी रिहाई में कुछ देरी हुई। 

उन्होंने कहा कि हालांकि रामपुर अदालत से उनकी रिहाई के लिए एक नया आदेश भेजा गया था। अब्दुल्ला के ख़िलाफ़ रामपुर जिले में दर्ज 43 मामलों में जेल अधिकारियों को सभी मामलों में रिहाई के आदेश मिले। अब्दुल्ला आजम जेल से कार से परिवार के सदस्यों के साथ रामपुर गए। अभी आज़म खान विभिन्न आपराधिक मामलों में जेल में ही निरुद्ध हैं। रिहाई के बाद वहां मौजूद मीडियाकर्मियों से संक्षिप्त बातचीत में अब्दुल्ला ने कहा , ‘‘दमन खत्म होंगे और 10 मार्च को उत्पीड़क का तख्तापलट होगा।'' 
 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj