पुलिस की गिरफ्त में आया हूटर रैली निकालने वाला इनामी सपा नेता धर्मेंद्र यादव, कोर्ट में सरेंडर करने की थी तैयारी

punjabkesari.in Monday, Jun 14, 2021 - 03:02 PM (IST)

इटावाः जेल से छूटते ही हूटर रैली निकालने वाले समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेंद्र यादव आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस की गिरफ्त में आ ही गए। यादव प्रदेश के इटावा जिले की कोर्ट में सरेंडर को जा रहे थे। उसी वक्त पुलिस ने 25000 के इनामी को गिरफ्तार कर लिया है।

इस बाबत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए सोमवार को बताया कि धर्मेंद्र यादव को आज उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह गेट नंबर 3 से अदालत में समर्पण करने के लिए जा रहा था। हमें उसके सरेंडर की सूचनाएं कई बार मिली, लेकिन आज पुष्ट और पुख्ता सूचना के बाद सिविल लाइन पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान की है।

गौरतलब है कि सपा नेता धर्मेंद्र यादव 4 जून को जिला जेल से रिहा होनो को बाद 5 जून को सुबह उसने अपने समर्थकों के साथ एक जश्न जुलूस निकाला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद धर्मेंद्र यादव और उसके 200 समर्थकों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में तमाम गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। सपा नेता के ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static