महिलाओं से मारपीट करने पर अखिलेश की कार्रवाई, SP नेता को पार्टी से किया निष्कासित

punjabkesari.in Saturday, Dec 22, 2018 - 01:43 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से सपा विधायक जगदीश सोनकर के भाई व समर्थकों की दबंगई का वीडियो वायरल होने के बाद उनपर गाज गिरी है। इस मामले पर कार्रवाई करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधायक जगदीश सोनकर, उनके भाई और अन्य समर्थकों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

अखिलेश ने कहा है कि जौनपुर जिले में सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत से महिलाओं पर अत्याचार एवं अभद्र व्यवहार करने वाले सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को समाजवादी पार्टी निष्कासित करती है। सरकार से मांग है कि घटना में लिप्त सभी आरोपियों पर कार्रवाई की जाए।

बता दें कि सरायखाजा थाना क्षेत्र के कुत्तुपुर भिटवा गांव में रास्ते को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद था। आरोप है कि उस जमीन को विधायक के भाई व ब्लॉक प्रमुख दीपचंद्र सोनकर ने प्लाटिंग के लिए ले रखा है। जमीन के पीछे दलित बस्ती है। बस्ती के लोगों के लिए आने जाने का रास्ता नहीं है। इसी को लेकर 14 दिसंबर को रास्ता मांगने के लिए महिलाएं जुटी थीं, जिसे लेकर मारपीट हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

 

Ruby