निकाय चुनाव में सपा से बगावत करना इस नेता को पड़ा महंगा, हुए 6 साल के लिए बाहर

punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2017 - 01:48 PM (IST)

कानपुर: निकाय चुनाव के संग्राम के शुरू होते ही सपा से नेताओं की बगावत ने जहां तुल पकड़े रखा, वहीं लगभग चुनाव खत्म होते ही पार्टी ने भी अब कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। जिसमें सबसे पहले बारी सपा नेता गणेश सह की आई है, जिसे पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

दरअसल औरैया में सपा ने बगावती तेवर दिखाने वाले अपने वरिष्ठ नेता गणेश सह को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है। वजह यह है कि औरेया सीट पर इस बार सपा ने बसपा से आए यशपाल दोहरे की पत्नी को अपना प्रत्याशी बनाया था। जिससे नाराज होकर गणेश ने सपा के खिलाफ निर्दलीय पर्चा भरा हुआ था। वहीं दुसरे चरण के मतदान खत्म होते ही उन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सपा ने उनको पार्टी से 6 साल के लिए बाहर कर दिया है।