अखिलेश राज बना जंगलराज: आरोपी सपा नेता को मिली क्‍लीन चिट, निर्दोष दारोगा सस्पेंड

punjabkesari.in Thursday, Mar 31, 2016 - 12:24 PM (IST)

शामली: सत्ता के नशे में चूर समाजवादी पार्टी के नेताओं की दबंगई रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के शामली जिले का है। बुधवार को सपा के शामली विधानसभा के प्रत्‍याशी मनीष चौहान सैकड़ों समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंचे। इसके बाद दारोगा और सीओ की मौजूदगी में ही दबंगई शुरू कर दी। किसी बात को लेकर उन्‍होंने दारोगा को जान से मारने की धमकी दे डाली, इसके बावजूद पुलिस अफसर चुप रहे। उल्टे अफसरों ने दारोगा को सस्‍पेंड कर दिया और सपा नेता को क्लीन चिट दे दिया। 
 
सपा प्रत्याशी मनीष चौहान होली के दिन हुए एक झगड़े में फैसले की सूचना पर सदर कोतवाली पहुंचे थे। सपा प्रत्याशी का आरोप है कि झगड़े की जांच कर रहे दारोगा दिनेश कुमार ने उनके साथ बत्तमीजी शुरू कर दी और पिस्टल तान दिया। जब गाली-गलौज और हंगामा बढऩे लगा तो दारोगा वहां से भाग निकला। ऐसे में समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंचे सपा प्रत्याशी ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
 
बताया जाता है कि हंगामा बढ़ते ही सीओ सिटी मौके पर पहुंचे, लेकिन मनीष चौहान का गुस्सा शांत नहीं हुआ। मनीष चौहान ने पास खड़े सीओ की मौजूदगी में दारोगा को सामने आने पर जान से मारने की धमकी दे डाली। इसके बावजूद सत्ता के दबाव में पुलिस अधिकारी सपा प्रत्याशी पर कोई कार्रवाई नहीं कर सके। वहीं, बिना जांच किए दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। पूरे मामले में नेताजी को पुलिस ने क्‍लीन चिट दे दी है।
 
क्या कहती है पुलिस?
सीओ सिटी निशांक शर्मा का कहना है कि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और सपा शामली विधानसभा के सपा के उम्मीदवार मनीष चौहान किसी मामले में कोतवाली आए थे। यहां दारोगा द्वारा कोई बदसलूकी और पिस्टल तानने की बात सामने आई है। इस मामले में तत्काल दारोगा को निलंबित कर दिया गया है। वहीं सपा नेता द्वारा दारोगा को जान से मारने की धमकी के बारे में पुलिस अधिकारी ने कहा कि आवेश में उन्‍होंने ऐसी बात बोल दी होगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static