सपा नेत्री काजल निषाद का योगी पर जोरदार हमला, कहा- बाबा हैं...अपना पूजा पाठ करें
punjabkesari.in Saturday, Nov 06, 2021 - 04:36 PM (IST)

गोरखपुर: समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद पहली बार गोरखपुर पहुंची फिल्मी स्टार काजल निषाद का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया। इस दौरान काजल ने सीएम योगी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि वो बाबा हैं और अपना पूजा पाठ करें। जब उनसे सवाल किया गया कि 2022 में भारतीय जनता पार्टी अपने 5 साल के विकास को मुद्दा बनाएगी तो उन्होंने कहा कि भाजपा किन मुद्दों को लेकर चुनाव में जाएगी. विकास कहां है? हाथरस, पीलीभीत, उन्नाव में हुई घटनाएं जनता के सामने हैं। कोरोना काल में इलाज के अभाव में जो मौतें हुई। हिंदू और मुस्लिम सब एक साथ दफन हो रहे थे। यह सरकार की विफलता को ही दिखाता है।
काजल निषाद ने कहा कि 2022 में सपा की सरकार बन रही है। वर्तमान सरकार हर मुद्दे पर फेल हुई है। चाहे महंगाई का मुद्दा हो, महिला सुरक्षा का मुद्दा हो, रोजगार की बात हो या फिर केंद्र सरकार के द्वारा नोटबंदी जैसे तमाम मुद्दों पर उन्होंने सरकार को घेरा। काजल ने इस दौरान कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और वर्तमान सरकार का सूपड़ा साफ हो जाएगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिकी सांसद खन्ना ने प्रधानमंत्री मोदी के संयुक्त सत्र को संबोधित करने की उम्मीद जताई

Gorakhpur Accident: अनियंत्रित होकर खंभे से टकराई पिकअप वैन, 3 की मौके पर दर्दनाक मौत

Skanda Sashti: संतान प्राप्ति के लिए आज करें स्कंद षष्ठी की पूजा

आप नेता सत्येंद्र जैन की बिगड़ी हालत, ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखे गए, DDU से LNJP अस्पताल में किया शिफ्ट