योगी सरकार पर हमलावर हुए सपा नेता माता प्रसाद पांडेय, कहा- ‘अब तो सरकार के मंत्रियों के निशाने पर है STF’

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 11:25 PM (IST)

Gonda News: योगी सरकार में मंत्री आशीष पटेल के बहाने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुये विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने कहा कि अब तो सरकार के लोग ही पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) पर सवाल उठा रहे हैं और यदि मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं, तो उन्हें निकालने में देरी क्यों हो रही है। पांडे ने इसे भाजपा की दोहरी नीति करार दिया और कहा कि योगी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई के अपने दावे में असफल रही है।
PunjabKesari
हम मिल्कीपुर चुनाव जीतेंगे
बता दें कि पाण्डेय सपा सरकार में मंत्री रहे स्वर्गीय विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह की जयंती कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार भारी बहुमत से चुनाव जीतेंगे। उन्होंने कहा कि यह सच है कि कुछ चुनाव हम हार गए हैं, लेकिन हम जनता से नहीं हारे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा मतदाताओं को वोट डालने से रोकने का प्रयास कर रही है। लेकिन इस बार विपक्ष पूरी तैयारी के साथ मैदान में है।

पांडे ने लोकसभा चुनाव के परिणामों का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा को कम सीटें मिलीं, जिससे उनकी सरकार पूर्ण बहुमत से नहीं बन पाई। यह दर्शाता है कि भाजपा की पकड़ कमजोर हो रही है और जनता का झुकाव गठबंधन की ओर बढ़ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static