सपा नेता राम गोविंद चौधरी की तबियत स्थिर, CM योगी ने फोन कर जाना हालचाल

punjabkesari.in Thursday, Jun 25, 2020 - 01:30 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोबिन्द चौधरी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। जिस पर उन्हे पीजीआई लखनऊ में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने फोन कर उनका हाल चाल जाना।

सीएम ने डॉक्टरों को निर्देश दिए कि पीजीआई के कोविड अस्पताल में भर्ती नेता प्रतिपक्ष समेत सभी मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया करायें। बता दें कि नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी की सेहत  स्थिर है। उन्हें ब्लड प्रेशर और दिल की बीमारी के चलते आईसीयू में रखा गया है। पूर्व में उनके दिल का ऑपरेशन भी हो चुका है।

आईसीयू प्रभारी डॉ. देवेंद्र गुप्ता ने जानकारी देेते हुए बताया कि कोविड अस्पताल में चौधरी समेत यहां 20 मरीजों का इलाज चल रहा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत अन्य और परिवार के लोग मोबाइल के जरिये नेता प्रतिपक्ष का हालचाल ले रहे हैं। राम गोविंद चौधरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने का बाद पीजीआई के राजधानी कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramkesh

Recommended News

Related News

static