सपा के वरिष्ठ नेता रामगोविंद चौधरी ने साधा बीजेपी पर जोरदार निशाना

punjabkesari.in Friday, Mar 09, 2018 - 01:37 PM (IST)

गोरखपुरः जैसे जैसे उपचुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे सभी पार्टियां जीत हासिल करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं। वहीं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोविंद चौधरी गोरखपुर उपचुनाव में अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है।

उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बीजेपी देश तोड़ और समाज तोड़ की राजनीति करती है। उनकी गलत नीतियों की वजह से ही सपा-बसपा का गठबंधन हुआ है। वहीं रामगोविंद चौधरी ने योगी के सांप छछुंदर वाले बयान पर कहा कि योगी मुख्यमंत्री हैं और वह साधू हैं। उन्हें इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

साथ ही उन्होंने कहा कि जिसकी जैसी सोच हो वो वैसे ही सोचता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि गुंडा हर किसी को गुंडा और साधू हर किसी को साधू पहचानता है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अगर दलीत पिछड़ों को एक साथ मिलना उन्हें सांप छछूंदर की जोड़ी लगती है, तो यहीं दलित और पिछड़ों ने उन्हें इस चुनाव में और ऊपर उठकर जवाब देने की तैयारी कर ली है।