सपा नेता रामगोविंद चौधरी ने CM योगी को लिखा पत्र, कहा- मजदूरों से किराया लेना निंदनीय

punjabkesari.in Monday, May 04, 2020 - 06:23 PM (IST)

लखनऊः कोरोना वायरस महामारी को लेकर उत्तर प्रदेश विधानसभा में प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोविंद चौधरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा। उन्होंने पत्र में कोरोना जांच की क्षमता बढ़ाने की मांग की। इसके साथ ही मजदूरों से किराया को उन्होंने बेहद निंदनीय बताते हुए कहा कि उन्हें निशुल्क सुविधा दी जाए।

बता दें कि कोविंद ने कोरोना संक्रमण से निपटने की व्यवस्था पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि UP में कोविड-19 की जांच क्षमता पर्याप्त नहीं है। अगर पर्याप्त संख्या में जांच की व्यवस्था हो तो मरीजों की सही संख्या सामने आयेगी और इसे भयावह स्थिति तक पहुंचने से रोका जा सकेगा। हमें चीन और रूस से सबक लेनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रवासी मजदूरों को वापस लाने की कोई योजना और पुख्ता इंतजाम नहीं की है। विशेष रेलगाड़ियों से भेजे जाने वाले लोगों से 3 गुना तक किराया लिया गया जो बहुत ही शर्मनाक है। अगर सरकार सहायता कोष में करोड़ों रूपये दिये जाने के बावजूद दिवालिया हो गयी है तो समाजवादी पार्टी इन प्रवासी मजदूरों का किराया वहन करने के लिए तैयार है।

 

 

Author

Moulshree Tripathi