शशि यादव हत्याकांड मामले में सपा के पूर्व विधायक रामवीर सिंह पहुंचे जेल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 02, 2018 - 07:34 PM (IST)

फिरोजाबादः शशि यादव हत्याकांड मामले में सपा के पूर्व विधायक रामवीर सिंह यादव ने आत्मसमर्पण कर दिया है। जिन्हें 2 दिन के लिए जेल भेज दिया गया है। इस मामले में अगली सुनवाई 4 जनवरी को होगी।

बता दें कि बीते 5 नवम्बर 2007 को जसराना ब्लाक पर हुए ताबतोड़ फायरिंग में शशि यादव की माैत हाे गई थी। इस मामले में रामवीर 120 बी के अपराधी हैं लेकिन सत्ता की हनक और क्षेत्र में दबदबा के चलते विधायक बचते रहे और कभी भी इस मामले में कोर्ट नहीं गये। और क़ानूनी दांव पेंच का खेल खेलते रहे। फिलहाल मामला सुप्रीम में चल रहा है। कोर्ट में सरेंडर करने को कहा लेकिन रामवीर पर इसका काेई फर्क नहीं पड़ा। जब प्रदेश की याेगी सरकार ने अधिकारियों पर उन्हें पकड़ने के लिए दबाव बनाया तब जाकर पूर्व विधायक ने अपने सहयोगी के साथ कोर्ट पहुंचे और सरेंडर किया।

हमें फंसाया गयाः रामवीर 
रामवीर सिंह यादव से जब इस बारे में बात की गई ताे उन्हाेंने बताया कि न्यायालय पर हमें पूरा भराेसा है। हम न्यायालय का सम्मान करते हैं, हमें जरूर न्याय मिलेगा। वहीं जब हत्या मामले के बारे में पूछा गया ताे उन्हाेंने कहा कि हमें इस मामले फंसाया गया है।