सपा नेता की करोड़ों की संपत्ति डुग्गी पीटकर की गई कुर्क, एसडीएम और पुलिस अधिकारी रहे मौजूद

punjabkesari.in Friday, Sep 23, 2022 - 05:25 PM (IST)

उन्नावः यूपी के उन्नाव जिले में गैंगस्टर अपराधी सपा नेता सुरेश पाल के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। भूमाफिया द्वारा अवैध रूपसे अर्जित की गई डेढ़ करोड़ के करीब सम्पत्ति को पुलिस अधिकारी, एसडीएम की मौजूदगी में डुग्गी पीटकर कुर्क कर दिया गया है। सपा नेता के विरुद्ध जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाही की गई है। पुलिस ने बताया कि भूमाफिया सुरेश पाल ने आपराधिक क्रिया कलाप से ये संपत्ति बनाई थी, जिसको जिलाधिकारी के आदेश के बाद कुर्क किया गया है।

बता दें पूरा मामला उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र का है। जहां के निवासी गेंगेस्टर अपराधी भूमाफिया सपा नेता सुरेश पाल पुत्र बाबूलाल पाल के विरुद्ध उन्नाव जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए, उसकी आपराधिक क्रिया कलाप से लिप्त हों कर अवैध तरह से अर्जित की डेढ़ करोड़ के करीब अवैध सम्पति क़ो आज सुबह डुग्गी पीटकर कुर्क कर दिया। सपा नेता सुरेश पाल पर कुल 22 मुकदमे दर्ज है। पुलिस के अनुसार सपा नेता सुरेश पाल एक गेंगेस्टर भूमाफिया अपराधी है, जिसके विरुद्ध गिरोहबंध की धारा 14/ 5 के अंतर्गत कार्रवाही करते हुए, उसकी करोड़ो की सम्पप्ति क़ो कुर्क किया गया है।

सीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि गैंगस्टर अपराधी सुरेश पाल निवासी देवारा कला थाना गंगाघाट, जिनके द्वारा अपराधिक कृत्यों से अर्जित की गई। संपत्ति यह भूमि संख्या 449 /70 क्षेत्रफल .023  हेक्टेयर जिसको जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशानुसार कुर्क कर लिया गया है। इसकी वर्तमान कीमत 11040000 है। उन्होंने बताया कि अगर आगे भी ऐसी ही कोई घटना सामने आएगी तो उनके खिलाफ भी इसी प्रकार की कार्रवाई की जाएगी।
 

Content Editor

Harman Kaur