नूरपुर उपचुनाव: सपा नेता का BJP पर जोरदार हमला, कहा- जनता से झूठ बोलकर हासिल की सत्ता

punjabkesari.in Saturday, May 26, 2018 - 03:40 PM (IST)

बिजनौरः नूरपुर विधानसभा सीट पर होने उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी पार्टियां एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं। इसी कड़ी में सपा नेता राम गोविंद चौधरी ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने भोली-भाली जनता से झूठ बोलकर सत्ता हासिल की है। इस सरकार ने किसानों से कर्ज माफी और गन्ने के पेमेंट दिलाने के नाम पर उनसे वोट लिया और केंद्र और प्रदेश में अपनी सरकार बनाई।

बता दें कि राम गोविंद 28 मई को होने वाले नूरपुर उपचुनाव में गांव नंगला में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने जनता से गठबंधन प्रत्यशी नईमूल हसन को वोट देने की अपील की।

साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार बनाने के बाद आज किसान ही नहीं बल्कि आम जनता भी परेशान है। बीजेपी की सरकार प्रदेश में साल भर से ज्यादा हो चुकी है, लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा एक भी नई योजना की शुरुआत नहीं की गई है। प्रदेश सरकार सपा सरकार के कामों को अपना बताकर अपनी सफलता कह रही है।
 

Tamanna Bhardwaj