सपा नेता ने CM योगी को लिखा पत्र, कहा- मीट खाकर ही कोरोना से लड़ा जा सकता है

punjabkesari.in Tuesday, Apr 28, 2020 - 07:17 PM (IST)

अलीगढ़ः दुनिया भर के लिए संकट बने कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जंग लड़ रही है। ऐसे में क्या खाएं क्या न खाएं इस पर भी आए दिन खबरें आती रहती हैं जिससे की कोरोना के संक्रमण के खतरे को कम कर सकें ऐसे उत्तर प्रदेश अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक जमीरउल्लाह ने मंगलवार को सीएम योगी को पत्र लिखकर मीट की दुकानों को खोले जाने की मांग की है। उनका तर्क है कि, मीट खाने से ताकत आएगी और कोरोना से बेहतर तरीके से लड़ सकते हैं।

मीट हमारी जरूरत और आदत दोनों है
जमीरउल्लाह ने इस मसले पर अलीगढ़ के डीएम चंद्रभूषण सिंह से मुलाकात कर कहा कि हमारे डीएम की छवि सीएम की नजरों में बहुत अच्छी है। अगर वे चाहें तो परमीशन ले सकते हैं। जमीरउल्लाह ने कहा- हमने जिलाधिकारी से दूध, फल, पानी और मीट की दुकानें खोलने की मांग की थी। उन्होंने 3 मांगे मान ली है, लेकिन मीट की दुकानों को खोलने से इंकार कर दिया है। केंद्र ने मीट, मुर्गा, मछली की दुकानों को खोलने के लिए आदेश दिए हैं, लेकिन यूपी में यह लागू नहीं है। यह रमजान का समय है। रोजेदार को 16 घंटे रोजा रखना पड़ रहा है। वह भरपेट खाना खा सके, इसके लिए मीट की बहुत जरूरत है। अगर वह नहीं खाएगा तो कमजोरी पैदा हो जाएगी। पूर्व विधायक ने कहा- मीट हमारी जरूरत भी है और आदत में भी है। इससे बीमारियों से लड़ने के लिए प्रोटीन की जरूरत है और उसका फायदा पहुंचेगा। कोरोना से लड़ने में हमें ताकत आएगी। 

 

Author

Moulshree Tripathi