SP सदस्य ने रास में की यूपी के बंद पड़े मेजा संयंत्र को शीघ्र चालू करने की मांग

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2019 - 03:04 PM (IST)

नई दिल्ली/लखनऊः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्थित मेजा ताप बिजली संयंत्र बंद होने पर चिंता जताते हुए समाजवादी पार्टी के एक सदस्य ने राज्यसभा में सोमवार को इसे शीघ्र चालू करने की मांग की, ताकि यह संयंत्र विद्युत उत्पादन में अपेक्षित योगदान दे सके।

सपा के रेवतीरमण सिंह ने शून्यकाल के दौरान उच्च सदन में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि मेजा ताप बिजली संयंत्र उत्तर प्रदेश सरकार और सरकारी स्वामित्व वाले एनटीपीसी का संयुक्त उपक्रम है। उन्होंने कहा ‘दुर्भाग्य से संयंत्र की पहली इकाई टरबाइन में खराबी की वजह से बंद हो गई जिसकी क्षमता 630 मेगावाट है। मुश्किल की बात यह है कि दूसरी इकाई तब ही काम कर सकती है जब पहली इकाई काम करे।'

उन्होंने कहा कि संयंत्र कब तक समुचित तरीके से काम करने लगेगा, इस बारे में कोई समय सीमा नहीं बताई गई है। बिजली उत्पादन कब शुरू होगा। इस संयंत्र की पहली इकाई को जल्द ही ठीक किया जाना चाहिए ताकि संयंत्र काम कर सके और बिजली उत्पादन में योगदान दे सके।'

 

Deepika Rajput