योगी के कानपुर दौरे से पहले नजरबंद हुए SP MLA अमिताभ बाजपेई सहित कई कार्यकर्ता

punjabkesari.in Monday, Sep 16, 2019 - 12:03 PM (IST)

कानपुरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कानपुर, मऊ और बाराबंकी दौरे से पहले सपा विधायक अमिताभ बाजपेई और इरफान सोलंकी समेत कई नेताओं को नजरबंद कर दिया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, आजम खान के समर्थन में सपा ने सीएम के यहां आने पर विरोध प्रदर्शन की तैयारी की थी। इसकी खबर लगते ही प्रशासन हरकत में आ गया। जिसके चलते विरोध प्रदर्शन के अगुवाकार विधायकों इरफान सोलंकी और अमिताभ बाजपेई को उनके घर में ही नजरबंद कर दिया गया। उनके अलावा अन्य कई कार्यकर्ताओं को भी नजरबंद किया गया है। सीएम के जिले में रहने तक उनके घर के बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई गई है।

बता दें कि, योगी आज कानपुर के काकादेव सेंट्रल पार्क शास्त्री नगर में आयोजित एक समारोह में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र बांटेंगे। इस मौके पर वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस दौरान योगी कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे।

Deepika Rajput