SP MLA का विवादित बयान- BJP से जुड़े दुकानदारों से न खरीदें सामान, तब इनकी तबीयत में आएगा सुधार

punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2019 - 10:41 AM (IST)

शामलीः कैराना सीट से सपा विधायक नाहिद हसन ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम समाज के लोगों से बीजेपी के दुकानदारों से सामान न लेने की अपील की है।

कैराना विधायक ने कहा कि आप 10 दिन या एक महीना इधर-उधर से सामान खरीद लीजिए, लेकिन जितने भी बीजेपी के लोग बाजार में बैठे हैं उनसे सामान मत खरीदिए। आप इनसे सामान ले लेते हैं तो इनके घर चलते हैं और इनके घर चलने की वजह से आज हम लोगों पर जूता बजाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से इन लोगों की तबीयत में सुधार आ जाएगा। वहीं उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब बायरल हो रहा है।

विधायक ने वायरल वीडियो पर दी सफाई
वहीं नाहिद हसन ने वायरल वीडियो पर विधानसभा में सफाई दी। उन्होंने कहा कि मैं बड़ा आश्चर्यचकित हूं। अच्छा यह होता कि आप लोग जाकर तहकीकात करते। आप लोग उसको दूसरे अर्थ में ले रहे हैं। खालिद चाय वाला तो शिवा चाट वाला है। आप अमीर व्यापारियों के लिए सवाल कर रहे हैं। गरीब लोग कैराना से निकाले जा रहे हैं।

Deepika Rajput