चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए SP विधायक, BJP प्रत्याशी पर मामला दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Feb 04, 2017 - 05:52 PM (IST)

अमेठी: चुनाव आचार संहिता के कथित उल्लंघन पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक उम्मीदवार और समाजवादी पार्टी (एसपी) विधायक पर शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया क्योंकि वे वाहनों में सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने गए थे जिससे यातायात जाम हो गया।

तिलोई से पूर्व विधायक बीजेपी उम्मीदवार मयंकेश्वर शरण सिंह और गौरीगंज विधानसभा सीट से निवर्तमान विधायक और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार राकेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार को अपने नामांकन दाखिल किए। दोनों नेता अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जिला समाहरणालय पहुंचे। जिससे जिला मुख्यालय की सड़कों पर भारी जाम लग गया। अमेठी के पुलिस अधीक्षक अनीस अंसारी ने कहा कि दोनों नेताओं के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।

UP Latest News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें