सपा विधायक ने CM योगी को दी नसीहत, कहा- हर समस्या के लिए मुसलमानों को जिम्मेदार ठहराना बंद करें सरकार

punjabkesari.in Thursday, Jul 14, 2022 - 11:22 AM (IST)

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के कुंदरकी विधान सभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक जियाउर रहमान बर्क ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने सरकार के जनसंख्या वाले कानून के खिलाफ विरोध जाहिर की है।  उन्होंने योगी सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि  जनसंख्या नियंत्रण कानून को लाने के लिए पहले प्रस्ताव तैयार कर जरूरी प्रक्रिया पूरी करे। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या के लिए  मुसलमानों को जिम्मेदार ठहराना बंद करें सरकार।  रहमान बर्क ने कहा कि बीजेपी सरकार प्रदेश में शिक्षा रोजगार महंगाई कानून व्यवस्था सभी मुद्दों पर पूरी तरह फेल है । बी जे पी सरकार  के नेता इन मुद्दों से जनता को भटकाने के लिए पार्टी की रणनीति के तहत अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे है ।

दरअसल, सीएम योगी ने जनसंख्या दिवस के मौके पर बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जताई और कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आगे बढ़े, लेकिन जनसांख्यिकी असंतुलन की स्थिति भी न पैदा हो पाए। उन्होंने कहा कि बीते पांच वर्षों से देशभर में जनसंख्या स्थिरीकरण को लेकर व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं एक निश्चित पैमाने पर जनसंख्या समाज की उपलब्धि भी है, लेकिन यह उपलब्धि तभी है, जब समाज स्वस्थ व आरोग्यता की स्थिति को प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि यदि किसी विशेष समुदाय की जनसंख्या बढ़ती है। तो अराजकता बढ़ सकती है उन्होंने कहा था कि जनसंख्या एक अनुपात में रहनी चाहिए।  इसे लेकर अखिलेश ने भी योगी सरकार पर तंज कसा था। उन्होंने कहा कि अराजकता आबादी से नहीं बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों की बर्बादी से उपजती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static