गैंगरेप मामला: पुलिस हिरासत में भेजे गए SP विधायक, जमानत अर्जी पर 4 जून को होगी सुनवाई

punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2019 - 12:04 PM (IST)

प्रयागराजः बिजनौर के नगीना से सपा विधायक मनोज पारस को गैंगरेप मामले में बड़ा झटका लगा है। दरअसल, प्रयागराज की स्पेशल कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है। साथ ही उनकी तरफ से पेश जमानत अर्जी पर अब 4 जून को सुनवाई होगी।

मामला 13 जून 2007 की बिजनौर के नगीना थाने का है। आरोप है कि पीड़िता को सरकारी कोटे की दुकान दिलाने के बहाने पूर्व मंत्री ने अपने घर में बुलाकर गैंगरेप किया। शनिवार को पूर्व मंत्री मनोज पारस ने स्पेशल कोर्ट में सरेंडर कर जमानत अर्जी पेश की है, जिस पर 4 जून को सुनवाई होगी। तब तक उन्हें जेल में ही रहना होगा। वहीं इस मामले के अन्य अभियुक्त जयपाल, अस्सू और कुंवर सैनी जेल में बंद है।

बता दें कि, मनोज कुमार पारस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, 2017 में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी प्रत्याशी ओमवती देवी को 7,967 मतों से पराजित कर जीत दर्ज की। वर्तमान में ये उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नगीना विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

Deepika Rajput