योगी सरकार की कार्यप्रणाली से नाराज होकर धरने पर बैठा सपा विधायक

punjabkesari.in Sunday, Aug 12, 2018 - 04:19 PM (IST)

अमेठीः योगी सरकार की कार्यप्रणाली से नाराज समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह कोतवाली के गेट पर धरने पर बैठे। विधायक का आरोप है कि मौजूदा सरकार मे अधिकारी कर्मचारी बेलगाम हो गए हैं। गरीबों के साथ अत्याचार हो रहे हैं, गरीब की कहीं सुनवाई नहीं हो रही है।

उन्होंने कहा कि किसान आवारा पशुओं से परेशान हैं। गौरीगंज के नवगंवा निवासी राजाराम अपने खाते की जमीन पर मकान बना रहा था। राजस्वकर्मियों ने पैमाइश कर रिर्पोट भी लगाई इसके बावजूद गौरीगंज पुलिस उसे तरह-तरह से परेशान कर रही है।

अपर जिलाधिकारी ईश्वर चंद, अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दूबे धरना स्थल पहुंचकर विधायक से बातचीत करते रहे। पीड़ित को इंसाफ मिलने के आश्वासन के बाद विधायक रात डेढ़ बजे धरने से उठे। विधायक करीब 7 घंटे धरने पर बैठे रहे। 

Deepika Rajput