Corona crisis: आगरा जेल में बंद सपा एमएलसी कमलेश पाठक ने स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दिए 15 लाख

punjabkesari.in Monday, May 17, 2021 - 08:31 PM (IST)

औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में हत्या के मामले में आगरा जेल में बंद समाजवादी पार्टी (सपा) के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) डा0 कमलेश पाठक ने जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए विधान मंडल विकास निधि से 15 लाख रुपए दिए हैं। जिले की जनता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित एमएलसी पाठक ने जेलर द्वारा प्रमाणित पत्र एवं मुख्य विकास अधिकारी के नाम सम्बोधित पत्र सोमवार को अपने पुत्र डॉ0 तिलकराज पाठक को सौंपा और जिले की जनता के हितों के लिए प्रशासन की हर स्तर पर मदद करने के लिए प्रेरित किया। डॉक्टर तिलकराज पाठक औरैया में पत्र मुख्य विकास अधिकारी को सौंपेंगे।       

डॉ0 पाठक ने अपने पत्र में लिखा कि कोविड-19 की महामारी के दौरान ऑक्सीजन की कमी को द्दष्टिगत रखते हुए जिले औरैया के जिला चिकित्सालय चिचौली में ऑक्सीजन संयंत्र एवं आपूर्ति के लिए अस्पताल तक पाइप लाइन बिछाने के कार्य में मेरी विधान मंडल विकास निधि से 15 लाख रुपए जारी करने का कष्ट करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static