MLC सुनील सिंह साजन की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, अब तक आधा दर्जन सपाई संक्रमित

punjabkesari.in Saturday, Jul 11, 2020 - 03:13 PM (IST)

लखनऊ: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने उत्तर प्रदेश को पूरी तरह से अपनी जद में ले लिया है। वहीं सपा पार्टी से जुड़े नेता भी लगातार इसके संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। अब तक करीब आधा दर्जन सपा नेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इसी क्रम में अब सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन भी कोरोना का शिकार हो चुके हैं। 2 दिन पहले एमएलसी की तबियत खराब होने के कारण लखनऊ के सिविल अस्पताल की टीम ने उनका सैंपल लिया था। शनिवार को आई रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अभी कई मानवीयों की कोरोना रिपोर्ट आनी बाकी है।
PunjabKesari
बीते दिनों पूर्व सांसद धर्मेंद यादव पाए गए थे कोरोना संक्रमित
बता दें कि बीते दिनों पूर्व सीएम अखिलेश यादव के चचेरे भाई व पूर्व सांसद धर्मेंद यादव कोरोना संक्रमित पाए गए थे। यादव को सैफई के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। इसी तरह विधानमंडल दल के नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी भी जून के आखिरी सप्ताह में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया था। वहीं पूर्ववर्ती सपा सरकार में राज्यमंत्री रहे और विधायक शैलेंद्र यादव ‘ललई’ में भी संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

कोरोना ने ले ली सपा के दिवंगत बेटे की जान
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता रहे दिवंगत बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे दिनेश वर्मा का निधन भी कोरोना संक्रमण से हो चुका है। हालांकि दिनेश वर्मा कई अन्य गंभीर बीमारियों से भी पीड़ित थे। जिसके चलते कोरोना ने उनकी जान ले ली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static