सपा सांसद आजम खान को मेदांता से मिली छुट्टी, कड़ी सुरक्षा के बीच सीतापुर जेल किए गए शिफ्ट

punjabkesari.in Friday, Sep 10, 2021 - 05:14 PM (IST)

लखनऊ/बाराबंकी: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक निजी अस्पताल में करीब दो महीने से भर्ती समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान को ठीक होने के बाद शुक्रवार को सीतापुर जेल वापस भेज दिया गया। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस को जिला कारागार पर तैनात किया गया। यूपी पुलिस ने एम्बुलेंस को सीधे जिला कारागार लेकर गई। सुरक्षा के तहत चप्पे पर पुलिस तैनात रही।


मेदांता अस्पताल के निदेशक के मुताबिक सांसद खान (72) कोविड सिंड्रोम, सांस की तकलीफ व शारीरिक कमजोरी के कारण 19 जुलाई को अस्पताल में भर्ती हुये थे। एक सप्ताह पहले उनको कोविड टीके की पहली खुराक दी गयी। उनकी तबियत में सुधार को देखते हुये शुक्रवार की दोपहर उन्हें अस्पताल से छुटटी दे दी गयी। निदेशक के मुताबिक अस्पताल से उन्हें सीतापुर जेल वापस ले जाया गया।

Content Writer

Umakant yadav