सपा सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला की बढ़ी मुश्किलें, गलत DOB केस में FIR दर्ज

punjabkesari.in Friday, Mar 05, 2021 - 08:31 AM (IST)

रामपुरः फर्जीवाड़ा के आरोप में जेल में बंद उत्तर प्रदेश रामपुर के सांसद व समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के बेटे की मुसीबतें भी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सपा सांसद के बेटे अब्दुल्ला के खिलाफ गलत जन्मतिथि देने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।

बता दें कि रामपुर के कोतवाली स्वार में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 125-ए के तहत यह एफआईआर दर्ज हुई है।  अब्दुल्‍ला आजम खान रामपुर की स्वार विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं।  स्वार क्षेत्र से चुनाव लड़ते समय चुनाव आयोग के शपथ पत्र में गलत जन्मतिथि देने को लेकर यह एफआईआर दर्ज की गई है। एसडीएम सोमपाल सिंह ने अब्दुल्ला आजम पर केस दर्ज कराया है।

आगे बता दें कि इलेक्शन कमिशन में गलत सूचना देने और शपथपत्र में गलत विवरण देने के मामले में पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खान ने कमिशन से शिकायत की थी। वहीं शिकायत पर कार्रवाई करते हुए यह एफआईआर दर्ज की गई है।  

 

Content Writer

Moulshree Tripathi