UP By Election : सपा सांसद ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, अपनी सुरक्षा भी कर दी वापस
punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 02:24 PM (IST)
लखनऊ : यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव होना है । इस सिलसिले में पक्ष और विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रियाएं लगातार सामने आ रही हैं । इसी के चलते अंबेडकरनगर जिले की कटेहरी विधानसभा सीट से सपा सांसद लालजी वर्मा का बड़ा बयान सामने आया है । उन्होंने प्रशासन पर वोटर्स को डराने का आरोप लगाया है । इसके साथ ही सपा सांसद ने अपनी सुरक्षा भी वापस कर दी है।
सपा सांसद ने एसपी को एक पत्र लिखा । जिसमें उन्होंने लाल पर्ची देकर मुस्लिम, कुर्मी, यादव मतदाताओं को डराए जाने का आरोप लगाया । पत्र में उन्होंने आगे लिखा कि ऐसा करना स्वस्थ लोकतंत्र के लिए घातक है। इसके साथ ही उन्होंने एसपी पर भी बीजेपी के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया । आरोप लगाते हुए सपा सांसद ने कहा कि आपने मुझे अतिरिक्त गनर देने की पेशकश की थी, उसकी जरूरत नहीं । मैं अपना मौजूदा गनर भी छोड़ रहा हूं ।
इन सीटों पर है उपचुनाव
उत्तर प्रदेश में फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है । इन सभी विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा । जिसको लेकर बीजेपी, सपा, बसपा और कांग्रेस समेत सभी दलों ने चुनावी मैदान में जमकर अपनी ताकत झोंकी है । हालांकि, इस उपचुनाव में सपा और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है । बता दें कि 23 नवंबर को इन सीटों पर हुए मतदानों की मतगणना होगी ।