सपा सांसद ने कोरोना वैक्सीन पर उठाए सवाल, कहा- कुछ तो गड़बड़ है, न लगवाएं टीका

punjabkesari.in Sunday, Jan 17, 2021 - 11:27 AM (IST)

संभल: देश में कोरोना वायरस को हराने के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में एक तरफ कोरोना वैक्सीन पर लोग खुशी जाहिर कर रहे हैं, लेकिन कई लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं। इसी कड़ी में संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने भी कोरोना के टीके पर सवाल उठाया है। उन्होंने लोगों से अभी कोरोना वैक्सीन न लगवाने की अपील की है। कोरोना टीकाकरण शुरू होते ही सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने एक बयान जारी कर कहा कि कुछ तो गड़बड़ है। लोग अभी कोरोना का टीका न लगवाएं।

सपा सांसद ने बयान जारी कर कहा कि वैक्सीन पहली बार आ रही है। अभी न देखा और न समझा है। उलेमाओं ने पहले भी बयान जारी करके कहा था कि वैक्सीन में कुछ गडबड़़ है। नार्वे में वैक्सीन के इस्तेमाल से 30 लोगों की मौत का मामला सामने आ चुका है। इसलिए अभी वैक्सीन न लगवाएं। वैक्सीन मुफीद  हो इसलिए अभी इंतजार करें। सरकार को चाहिए कि टेस्टिंग के बाद ही टीकाकरण करवाएं। 


 

Tamanna Bhardwaj