सपा सांसद ने कोरोना को बताया खुदा का कहर, कहा- माफी मांगने पर ही मिलेगी निजात

punjabkesari.in Thursday, Jun 03, 2021 - 06:32 PM (IST)

संभलः संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद शफीकुउर्रहमान बर्क़ ने कोविड-19 महामारी को खुदा का कहर करार देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि परमात्मा से माफी मांगने पर ही इससे निजात मिलेगी। बर्क़ ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘कोरोना वायरस अगर कोई बीमारी होती तो दुनिया में इसका कोई तो इलाज होता। यह कोई बीमारी नहीं बल्कि 'अज़ाब-ए-इलाही' (खुदा का कहर) है। हम सबसे गलतियां हुई हैं। मुसलमान अल्लाह के दरबार में और हिन्दू भाई ईश्वर के चरणों में बैठें और गिड़गिड़ाकर अपनी ख़ताओं की माफी मांगें। तभी कोरोना से निजात मिलेगी।'' 

उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह पार्टी जगह-जगह भीड़ के जरिये बेकुसूर लोगों का कत्ल करवा रही है, लड़कियों से बलात्कार करवा रही है। जगह-जगह जुल्म और ज्यादती हो रही है। ये सब गलतियां भी कोरोना महामारी रूपी खुदाई कहर के लिये जिम्मेदार हैं। सपा सांसद ने कहा कि सरकार की बहुत सी नीतियां गलत हैं। गलतियां सबसे होती हैं। मगर उन्हें सुधारा जाना चाहिये। नीतिगत गलतियों के लिये मौजूदा सरकार से ही सवाल किये जाएंगे। 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj