सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने लगावाई कोरोना वैक्सीन, बेटे अखिलेश ने किया था विरोध

punjabkesari.in Monday, Jun 07, 2021 - 05:29 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को एक निजी अस्पताल में कोविड-19 रोधी टीका लगवाया। पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, ''आज पार्टी के संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगवाया।'' मुलायम के टीका लगवाने के साथ ही इस मुद्दे पर राजनीति शुरू हो गई और भाजपा ने सपा संस्थापक को धन्यवाद कहा तथा पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को कठघरे में खड़ा कर दिया।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने समाजवादी पार्टी का ट्वीट टैग करते हुए अपने ट्वीट में कहा, ‘‘एक अच्छा संदेश, आशा करता हूं कि सपा के कार्यकर्ता और उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष भी अपनी पार्टी के संस्थापक से प्रेरणा लेंगे।'' वहीं, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा, ‘‘सपा संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी स्वदेशी वैक्सीन लगवाने के लिए आपका धन्यवाद। आपके द्वारा वैक्सीन लगवाना इस बात का प्रमाण है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश जी द्वारा वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाई गयी थी। इसके लिए अखिलेश जी को माफ़ी मांगनी चाहिए।''

गौरतलब है कि इस साल जनवरी में जब कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण की शुरुआत हुई थी तो तब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार से पूछा था कि टीकाकरण अभियान कैसे चलाया जाएगा और गरीबों को मुफ्त में टीका कब मिलेगा। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि उन्हें देश के डॉक्टरों पर भरोसा है लेकिन सरकार पर नहीं। उन्होंने कहा था, ‘‘एक साल बाद, जब सपा की सरकार सत्ता में आएगी, हम सभी के लिए मुफ्त टीका सुनिश्चित करेंगे।'' अखिलेश ने यह कहते हुए विवाद भी खड़ा कर दिया था कि वह खुद को भाजपा का टीका नहीं लगवाएंगे। उन्होंने कहा था, "हमें अपने डॉक्टरों पर पूरा भरोसा है, लेकिन सरकार पर नहीं... यह अच्छा है कि कोरोना वायरस की वैक्सीन आ गई है, लेकिन डॉक्टर जो कहते हैं, उसपर विश्वास करें, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर नहीं।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static