SP ने जारी की 9 उम्मीदवारों की सूची, मुलायम को मैनपुरी और डिंपल को कन्नौज से बनाया प्रत्याशी

punjabkesari.in Saturday, Mar 09, 2019 - 08:13 AM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (SP) ने लोकसभा चुनावों के लिए उत्तर प्रदेश में 9 उम्मीदवारों की सूची शुक्रवार को जारी कर दी। पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव मैनपुरी और डिम्पल यादव कन्नौज से उम्मीदवार होंगी। धर्मेन्द्र यादव बदायूं से, अक्षय यादव फिरोजाबाद से, कमलेश कठेरिया इटावा, भाईलाल कोल राबर्टसगंज और शब्बीर बाल्मीकि बहराइच से पार्टी उम्मीदवार होंगे।

सूची पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव के दस्तखत हैं। पार्टी ने मैनपुरी सीट मुलायम के लिए छोड़ दी है जो फिलहाल आजमगढ़ से सांसद हैं। वह 1996, 2004 और 2009 में मैनपुरी का प्रतिनिधित्व लोकसभा में कर चुके हैं। मुलायम ने 2014 का चुनाव आजमगढ़ और मैनपुरी से लड़ा था और दोनों ही जगह विजयी हुए थे। कन्नौज से मौजूदा सांसद डिम्पल यादव को पुन: इसी सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी ने हरदोई से उषा वर्मा और खीरी सीट से पूर्वी वर्मा को उम्मीदवार बनाया है।

Anil Kapoor