भीड़ जुटाने के लिए सपा कार्यक्रम में लगे बार बालाओं के ठुमके, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Thursday, Nov 01, 2018 - 04:26 PM (IST)

मेरठः जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सभी पार्टियां चुनाव में जीत निश्चत करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं। हर पार्टी और पार्टी के हुक्मरान खुद का लोहा मनवाने के लिए जनसभाएं कर रहे हैं, फिर चाहे भीड़ इकट्ठा करने के लिए उन्हें कुछ भी करना पड़े। ऐसा ही कुछ मेरठ में देखने को मिला है। जहां समाजवादी पार्टी के नेताओं ने भीड़ इकट्ठा करने के लिए बारबालाओं से जमकर ठुमके लगवाए। बारबालाओं के डांस ये वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है।

दरअसल, जिले के कस्बा खिवाई में समाजवादी पार्टी ने एक कार्यक्रम किया था। जिसमें भीड़ इकट्ठा करने के लिए सपा के सिपहसालारों ने बारबालाओं का सहारा लिया। प्रोग्राम में भीड़ को जोड़ने और उनको रोके रखने के लिए बारबालाओं को लाया गया था और उनके ठुमको पर भीड़ न केवल झूम उठी। इस दौरान लोग अपनी जगह से अपनी जगह से टस से मस तक नहीं हुई।

बता दें कि प्रोग्राम में सपाके कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर भी थे। उनके साथ पूर्व विधायक गुलाम मोहम्मद और सपा के वर्तमान जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह भी दिखाई दिए। 

Tamanna Bhardwaj