SP Candidate List: सपा ने जारी की 13 प्रत्याशियों की नई लिस्ट, रायबरेली से आरपी यादव को मिला टिकट
punjabkesari.in Wednesday, Feb 02, 2022 - 04:57 PM (IST)
 
            
            लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने आज 3 प्रत्याशियों के लिस्ट के बाद 12 प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी की है, जिसमें रायबरेली विधानसभा सीट से आरपी यादव को, चित्रकूट से अनिल प्रधान पटेल, मिनकपुर से वीर सिंह पटेल, प्रतापपुर से विजमा यादव, इलाहाबाद पश्चिम से अमरनाथ मौर्या, इलाहाबाद दक्षिण से रईश चंद शुक्ला, जैदपुर से गौरव रावत, हैदरगढ़ से राममगन रावत, मटेरा से मोहम्मद रमजान, कैसरगंज से मसूद आलम खान, भिन्गा से इन्द्राणी वर्मा, श्रावस्ती से असलम राइनी को उम्मीदवार बनाया गया है। 

वहीं, कुछ देर पहले सपा ने 3 प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी की थी, जिसमें स्वामी प्रसाद मौर्य को कुशीनगर के फाजिलनगर विधानसभा सीट से टिकट मिला। सिराथू से पल्लवी पटेल और सरोजनीनगर से अभिषेक मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है। 


 
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            