अखिलेश को लग सकता है एक और झटका! सपा की बागी विधायक पूजा पाल ने केशव प्रसाद मौर्य से की मुलाकात

punjabkesari.in Thursday, Mar 07, 2024 - 11:10 AM (IST)

लखनऊ: लोकसभा चुनाव का समय नजदीक है, ऐसे में एक दल को छोड़ दूसरे दल में जाने की कवायद भी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाली समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल ने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की। मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ऐसे में क्यास लगाए जा रहे हैं कि पूजा पाल बीजेपी में शामिल हो सकती हैं।

बता दें कि वर्तमान समय में कौशांबी जिले की चायल सीट से पूजा पाल विधायक हैं। प्रयागराज शहर के धूमनगंज इलाके में पूजा पाल रहती हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले ही समाजवादी पार्टी में पूजा पाल शामिल हुई थीं। वहीं 2007 और 2012 में प्रयागराज की शहर पश्चिमी सीट से बीएसपी के टिकट पर पूजा पाल विधायक चुनी गई थीं।

बता दें कि इन दिनों समाजवादी पार्टी में लगातार विरोध के सुर उठ रहे हैं। इससे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोज पांडेय की तल्खियां नजर सामने आई थीं। स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा छोड़कर अपनी नई पार्टी बना ली है। वहीं सपा सांसद पल्लवी पटेल के भी राज्यसभा चुनाव के दौरान विरोधी स्वर देखने को मिले थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static