सपा ने आयोग से कहा, गोरखपुर में जिला प्रशासन करवा रहा है धांधली

punjabkesari.in Wednesday, Mar 14, 2018 - 02:34 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से उत्तर प्रदेश में गोरखपुर संसदीय सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना में जिला प्रशासन पर धांधली करवाने का आरोप लगाया है। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नरेश उत्तम ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है कि गोरखपुर का जिला प्रशासन धांधली करवाकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार को जिताना चाहता है।

उत्तम ने कहा कि मतगणना के दौरान मीडिया वालों को बाहर कर दिया गया। पोलिंग एजेन्टों को जबरन बाहर निकालने की कोशिश की गई। उनका कहना था कि राज्य सरकार के इशारे पर धांधली कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले जिलाधिकारी राजीव रौतेला को हटाने की मांग को नकार दिया गया। योगी सरकार रौतेला पर खास मेहरबान है। धांधली नहीं रूकी तो आंदोलन किया जाएगा।