UAPA बिल पर लोकसभा में बिखरा सपा कुनबा

punjabkesari.in Thursday, Jul 25, 2019 - 04:19 PM (IST)

लखनऊः सपा के बुजुर्ग नेता और मैनपुरी संसदीय सीट से सांसद मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर अपने फैसले से सबको चौका दिया है। लोकसभा में आतंकवाद पर लगाम लगाने वाले बिल पर विपक्ष और केंद्र सरकार में बहस चल रही थी। इस बीच, वोटिंग के दौरान सपा ने विपक्ष का साथ देते हुए बिल के विरोध में वॉकआउट कर दिया, लेकिन मुलायम ने ठीक इसके बाद विपक्ष की रणनीति को फेल कर दिया।

लोकसभा में कल इस बिल पर जमकर बहस हुई, लेकिन हंगामों के बीच बिल पास हो गया। इस बिल के विरोध में कांग्रेस, डीएमके और तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा से वॉकआउट किया था। वॉकआउट करने वालों में सपा भी शामिल थी, लेकिन मुलायम ने उनको झटका दे दिया। सपा के वॉकआउट के बाद भी मुलायम सदन रूके हुए थे। इतना ही नहीं वोटिंग के दौरान द अनलॉफुल एक्टिविटीज अमेंडमेंट (UAPA) बिल के पक्ष में वोट भी कर दिया।

बता दें कि, इससे पहले भी लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने ये कहकर पार्टी में भूचाल मचा दिया था कि विपक्ष पीएम नरेंद्र मोदी का मुकाबला नहीं कर सकता।

Deepika Rajput