SP शगुन गौतम की सख्ती का असर, बेवजह घूमने पर पुलिस कर रही कार्रवाई

punjabkesari.in Sunday, May 09, 2021 - 08:18 PM (IST)

रामपुर: जिले में हर थाना क्षेत्र में कोविड का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी की जा रह है। वहीं  रामपुर में बेहतर कार्रवाई करने में इकलौते थाना स्वार रहा यहां 86 लोगों पर महामारी का मुकदमा दर्ज कर 27 वाहन सीज और 86 हज़ार का सम्मन शुल्क वसूला गया।

बता दें की इस तरह ज़िले में हुई कड़ी कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मच गया। रामपुर में 4 लाख का जुर्माना वसूल कर वाहनों को सीज किया गया है। रामपुर पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने लगातार लोगों को घर से बाहर ना निकलने और लॉकडाउन के पालन कराने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं। और इस प्रयास में लगातार वह सफल भी हो रहे हैं पुलिस प्रशासन की सख्ती के बाद सड़कों पर लोग काफी कम नजर आ रहे हैं पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने बताया कि लॉक डाउन का पालन सख्ती से कराया जाएगा और जो बेवजह सड़कों पर घूमता पाया जाएगा उसके खिलाफ इसी तरह कार्रवाई की जाएगी। 

Content Writer

Ramkesh