सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया की जमानत याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज, नहीं मिली राहत
punjabkesari.in Saturday, Nov 19, 2022 - 05:10 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले सपा प्रवक्ता अनुराग सिंह भदौरिया की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। एक तरफ सपा प्रवक्ता की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है तो दूसरी तरफ हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से उसे कोई भी राहत नहीं मिली है। हाईकोर्ट ने उसकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया है।
बता दें कि, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शनिवार (19 नवंबर) को अनुराग भदौरिया की जमानत याचिका ख़ारिज कर दिया है। इस पर न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति रेणु अग्रवाल की खंडपीठ ने भदौरिया की हजरतगंज कोतवाली में दर्ज एफआईआर को चुनौती देने तथा गिरफ्तारी पर रोक की मांग को अस्वीकार करते हुए कहा कि, याची के पास अग्रिम जमानत प्राप्त करने का रास्ता खुला है।
CM पर अमर्यादित टिप्पणी करने का लगा आरोप
सपा नेता भदौरिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ब्रह्मलीन संत अवैद्यनाथ के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी का आरोप लगा है। बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भदौरिया के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में तहरीर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश देने लगी। सपा प्रवक्ता की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई है।