बुलंदशहर में शराब पीने से 5 की मौत पर भड़के भदौरिया, कहा- यूपी में शराब माफियाओं के हौसले बुलंद

punjabkesari.in Friday, Jan 08, 2021 - 05:05 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शराब पीने से पांच की मौत पर विपक्षी दलों ने योगी सरकार पर तंज कसना शुरू कर दिए हैं।  इसी क्रम में सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार आई है तब से कानून का राज खत्म हो गया।  भदौरिया ने बताया कि प्रदेश में लूट, हत्या, रेप की घटनाएँ बढ़ती जा रही है। सरकार के संरक्षण से शराब माफियाओं के हौसले बुलंद है। जिससे बुलंदशहर में पांच लोगों की मौत हुई है। उन्होंने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि योगी सरकार कहती है कि प्रदेश अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो गी। जिससे प्रदेश में नजीर पेश होगी। उन्होंने कहा कि लखनऊ, बाराबंकी, में कई लोगों की शराब पीने से मौत हुगई परंतु सरकार उन पर कार्रवाई नहीं की। इसी का नतीजा है कि बुलंदशहर में पांच लोगों को जान गवानी पड़ी।

बता दें कि बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद क्षेत्र में जहरीली शराब के सेवन पांच लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि 16 अन्य की हालत गंभीर बनी हुयी है। इस सिलसिले में लापरवाही बरतने के आरोप में सिकंदराबाद के प्रभारी निरीक्षक, एक दरोगा और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। वहीं सीएम ने आरोपयिों पर रासुका लगाने के भी निर्देश दिए हैं। 

Ramkesh