बकाया गन्ना भुगतान न होने पर मंडलायुक्त दफ्तर का घेराव करेगी SP

punjabkesari.in Wednesday, Feb 06, 2019 - 05:28 PM (IST)

गोण्डाः उत्तर प्रदेश के देवीपाटन मंडल में चलने वाली 10 चीनी मिलों से गन्ना किसानों को बकाया राशि का भुगतान एक हफ्ते में न होने पर समाजवादी पार्टी (सपा) ने मंडलायुक्त कार्यालय का घेराव कर धरना देने की चेतावनी दी है।

प्रदेश के पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह ने बुधवार को पत्रकारों से यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों, विधायकों और राज्य सरकार के अधिकारियों की इन मिल प्रबंधकों से साठ-गांठ है। इस वजह से गन्ना किसानों का 500 करोड़ रुपये का बकाया यह चीनी मिलें नहीं चुका रही हैं।

उन्होंने कहा कि बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान न होने से किसान और उसका परिवार भुखमरी के कगार पर हैं। पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि प्रदेश की भाजपा सरकार के इशारे पर अधिकारी मिल प्रबंधकों को दिखावे की चेतावनी दे रहे हैं और किसानों को छल रहे हैं। उन्होंने कहा कि गोण्डा में ही बजाज हिन्दुस्तान चीनी मिल पर गन्ना किसानों का 200 करोड़ रुपये बकाया है।

Ruby